ये है love story movie सिद्धत की पूरी कहानी हिंदी में ।
कहानी
फिल्म की कहानी वर्तमान से फ्लैशबैक में जाती दिखाई जाती है, जहां जग्गी की लव स्टोरी सामने आती है। इस हैप्पी गो लकी लड़के को एक स्पोर्ट्स कैंप में स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई लड़की कार्तिका (राधिका मदान) से प्यार हो जाता है। नफरत और तकरार से शुरु हुआ दोनों का रिश्ता प्यार तक पहुंचता है। लेकिन जग्गी को जल्द ही पता चल जाता है कि कार्तिका की लंदन में शादी होने वाली है। कार्तिका उसे समझाने की कोशिश करती है कि वह शादी कैसिंल नहीं सकती है। वह उसे जाने देता है, लेकिन एक शर्त के साथ! जग्गी को अपने प्यार पर पूरा भरोसा है। वह अपने प्यार को पाने के लिए भारत से फ्रांस, फ्रांस से लंदन तक मापने के लिए निकल पड़ता है। इस सफर में उसकी मुलाकात दोबारा गौतम और ईरा से होती है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है। जग्गी के सामने तमाम मुश्किलें आती हैं, एक समय पर उसकी पहचान तक उससे छीन ली जाती है। लेकिन वह किसी भी हाल में कार्तिका तक पहुंचना चाहता है। लंदन में कार्तिका की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं.. ऐसे में क्या वो भी इसी शिद्दत से जग्गी का इंतजार कर रही है? यही फिल्म की कहानी है
No comments :
Post a Comment