दोस्तों , अगर गाय की बात की तो इस दुनिया की सबसे शात स्वभाव की चीज गाय ही होती है
और हिंदू धर्म में तो इसे मां का भी दर्जा दिया गया है और इसे पूजा भी जाता है और पूजा भी क्यों न जाए ये हमें दूध देती है
और दूध इंसान की बहुत सी जरूरतों को पूरा कर देती है।
आप लोगो ने जब भी गाय देखी है तो बहुत शांत सी प्यारी सी सीधी साधी देखी है ।
लेकिन अब आपका ये भ्रम टूट जाएगा । आज हम कुछ हैरतंगेज गायों के बारे मै बताने वाले हैं , जिनमे से कुछ आकार मैं इतनी बड़ी है की आपकी गर्दन मै लचक आ जाए ।
और कुछ ऐसी गाय जो किसी body builder से कम नहीं है । और एक है खास आपके लिए bonus गाय जिसे देखकर आप कहोगे, वाह भाई दिन बन गया ।
तो पढ़िए हमारे इस पूरे article को ।
गायों की इन नस्लों की जो आपके होश उड़ा देगीं
1.Knickers
इस गाय की गिनती विस्व की सबसे बड़ी गायों मैं की जाती है। और इस गाय को Australia की सबसे बड़ी गाय माना जाता है।सात साल की इस गाय की Hight ,194 CM हैं और इसका वजन 1400 kg के आस पास है इस गाय की Hight, basketball के सुपरस्टार Michael Jordan के बराबर है और इसका वजन एक कार से भी ज्यादा है । ये गाय अन्य गायों की तुलना मैं कितनी बड़ी है इसका अंदाज आप नीचे वाली तस्वीर से लगा सकते हो ।
इस गाय के मालिक Geoff Pearson के पास 20 हजार से भी ज्यादा मवेशी है ।
इस गाय से जुड़ा एक और किस्सा है दोस्तों , आपको बता दे की इस Holstein Friesian प्रजाति की काले वा सफेद रंग की इस गाय को इसके मालिक ने इसे बूचड़ खाने भेज दिया था लेकिन वो लोग इसकी जान नहीं ले पाए असल मे इस गाय की लंबाई और आकार इतना ज्यादा हैं की इसी वजह से इसकी जान बच गई । मीट प्रोसेसर वालो का कहना है की इस गाय का आकार इतना ज्यादा है कि यह मशीनों तक नहीं पहुंच पा रही है । इस गाय का आकार बहुत बड़ा है जब भी इसे वहा ले जाया जाता है ये वहा से भाग आती है इस वजह से इसकी जान बच जाती है ।
2.बेल्जियम ब्लू
दोस्तों बेल्जियम ब्लू नाम की ये गाय किसी body builder से कम नहीं है ।
बेल्जियम ब्लू का नाम उसके आमतौर पर नीले-भूरे रंग के धब्बेदार बालों के रंग के नाम पर रखा गया है; हालाँकि, इसका वास्तविक रंग सफेद से काले रंग में भी हो सकता है।
19 वीं शताब्दी में यूनाइटेड किंगडम के मवेशियों की शॉर्टहॉर्न नस्ल के साथ स्थानीय नस्लों की युगमन करने से इस नस्ल की उत्पत्ति मध्य और ऊपरी बेल्जियम में हुई ।
काले ,सफेद ,और नीले रंग के अलावा इन bulls का रंग लाल रंग का भी होता है। आपको बता दे की 1997 मै पहला इसे bull तैयार किया गया था इनके पूरे शरीर की मांसपेशी अन्य bulls की तुलना मै ज्यादा musculer होती है इन bulls की hight 1.5 मीटर तक होती है और आम bulls का वजन जहां 900 kg के बराबर होता है वही इन body builder bulls का वजन 1300 kg तक हो सकता है ।इस नस्ल के बछड़े जन्म के समय आम बछड़ों जैसे दिखते हैं
लेकिन उसके बाद इनके मासपेसी फैलने लगती है वैसे बेल्जियम ब्लू बुल्स अन्य बुल्स की तुलना मै शांत स्वभाव के होते है और झगड़ालू बिल्कुल नही होते मगर फिर भी कोई भी इनसे उलझना नही चाहेगा ।
3.Halikar Cow
अब ये जो प्रजाति है ये कही और नही सिर्फ भारत मै पाई जाती है और भारत मै भी सिर्फ कर्नाटक मै ही पाई जाती है
ये मजबूत शरीर वाली गाय की एक नस्ल है ।ये नस्ल दक्षिण भारतीय नस्लों मैं सर्वोत्तम नस्ल है ।इस नस्ल के बैल विषेश रूप से उपयोगी माने जाते है जो खेती के लगभग सभी क्रियाकलापों में सहयोगी होते है । इसके अलावा ये जल भराव वाले क्षेत्रों मे भी अच्छी तरह उपयोगी होते हैं । वैसे तो हर राज्य में गाय की कई नस्लों का पालन किया जाता है अगर एक उन्नत नस्ल वाली गाय का पालन किया जाए तो इससे पशुपालक और किसान बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । आज के समय में गाय की कई नस्ले विकसित हो चुकी है और कुछ ही नस्ले है जिनसे राज्य की पहचान होती है इसी ही एक नस्ल है हल्लीकर गाय इस गाय का रंग भूरा या हल्का भूरा होता है इसका मास्तिक वाला भाग उन्नत होता है और चेहरा लंबा होता है नाक काले या भूरे रंग की होती है और सींग लंबे होते है।
ये गाय लगभग 1370 दिन का दूध दे देती है इस नस्ल से दुग्ध उत्पाद अच्छा खासा। हो जाता है ।
दोस्तो अब हम बात करने जा रहे है बोनस गाय की जी हा दोस्तो ये गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय है इस गाय का नाम रानी है जो मात्र 20 इंच की है और ये बंगला देश मै है
इस गाय को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती रहती है । ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है राजधानी ढाका के फार्म पर मिली 23 महीनो की ये गाय रातों रात बंगलादेश में प्रसिद्ध हो गई । रानी नाम की इस गाय की मुंह से पूछ तक की लंबाई 26 इंच है । इसके मालिको का दावा है की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज सबसे छोटी गाय से ये मात्रा 4 इंच छोटी है ।
No comments :
Post a Comment